अच्छी खबर राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 20.20 से घटकर 7.72% पर पहुंची

झारखंड के लिए बेहद अच्छी और सुकून देने वाली खबर है. हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किये गए प्रयासों की वजह से झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार दिखने लगा है. राज्य में संक्रमितों की दर 20 प्रतिशत से घटकर 8 फीसदी पर आ गयी है. अस्पतालों पर भी मरीजों का दबाव कम हो रहा है. पिछले सात दिन में बेड और ऑक्सीजन के लिए मारामारी भी कम हो गयी है. असोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई) द्वारा जारी आंकड़ों में ये बात सामने आयी है.

एएचपीआई की रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि लॉकडाउन और सरकार द्वारा किये गए दूसरे उपायों के सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे है. यहीं कारण है कि टेस्ट बढ़ने के बावजूद संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है. बड़े निजी अस्पतालों में संक्रमितों की भीड़ नहीं लग रही है. बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू के लिए अफरा तफरी नहीं है. इसका मुख्य कारण सरकारी व्यवस्था में सुधार और सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाया जाना है.