गिरिडीह लोकसभा चुनाव : 18 लाख 59 हजार मतदाता कल करेंगे 16 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

गिरिडीह : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में शनिवार को गिरिडीह लोकसभा सीट पर वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर 2 हजार 160 केंद्र बनाए गए हैं. गिरिडीह सीट की बात करें, तो यहां कुल 16 प्रत्याशी चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमा रहें हैं. वहीं इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला पुरे लोकसभा इलाके के 18 लाख 59 हजार मतदाताओं के हाथ में है. इनमें 9 लाख 58 हजार पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 1 हजार है. केवल गिरिडीह जिले से कुल 6,12,529 मतदाता हैं.

 

गिरिडीह लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं एक तीसरा उम्मीदवार इन दोनों उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे सकता है. एनडीए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी सीटिंग सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मैदान में हैं, वहीं I.N.D.I.A. के झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो हैं. जबकि तीसरे उम्मीदवार के रूप में  जयराम महतो हैं. जिन्होंने दोनों ही खेमों में हलचल मचा रखी है. कांटे के इस मुकाबले में कल जनता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेगी और फिर जनता ने किसे अपना सांसद चुना है 04 जून को परिणाम आने के बाद यह साफ़ हो जायेगा.

 

गिरिडीह लोकसभा चुनाव : डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों को किया गया रवाना