तिसरी : प्रखंड में गुरुवार की रात वन विभाग की टीम ने अवैध सागवन की लकड़ी लदा एक मालवाहक टेम्पू को पकड़ा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को पलमरुआ इलाके से अवैध रूप से लकड़ी परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान चंदौरी की ओर जा रहा टेम्पू पकड़ लिया गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया।
बताया जाता है कि जब्त टेम्पू चंदौरी का है, जबकि उसमें लदी लकड़ियाँ पलमरुआ के व्यक्ति की थीं।
टीम ने लकड़ी लदा टेम्पू जब्त कर बीट कार्यालय ले आया है। जब्त लकड़ियों की कीमत करीब 25 से 30 हजार रुपये आंकी जा रही है।
छापेमारी दल में वनकर्मी रंजीत प्रभाकर, रवीश कुमार, शशि कुमार और सूर्यकान्त कुमार शामिल थे। फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा है और इसमें संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।