ट्रैक्टर और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, 6 घायल, 3 की स्थिति गंभीर

डुमरी : थाना इलाके के द्वारपहरी के पास के. वी. रोड में सोमवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां एक ट्रैक्टर और सवारियों के भरी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। वहीं इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए।

 

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

सरकारी स्कूल के बरामदे में मिला महिला का शव, इलाके में सनसनी