गिरिडीह, 26 जुलाईः भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही वर्षा से नदी, तालाब, डोभा और अन्य जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे जन-धन की हानि की आशंका बनी हुई है।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसी स्थिति में आम नागरिक, विशेषकर बच्चे जलस्रोतों के पास न जाएं। बारिश के दिनों में तालाब, नदी और नालों में डूबने का खतरा बना रहता है। खेतों में काम कर रहे किसान और खुले मैदान में मवेशी भी वज्रपात की चपेट में आ सकते हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी जरूरी है।
साथ ही उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे खराब मौसम में बेवजह घर से बाहर न निकलें और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। अगर कहीं जलजमाव की समस्या है, तो जल निकासी का इंतजाम सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है।