झारखंड में लागू पाबंद‍ियों के व‍िस्‍तार पर फैसला कल, आपदा प्रबंधन मंत्री ने दी जानकारी

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर झारखंड सरकार द्वारा 15 जनवरी 2022 तक लगाई गईं विभिन्न तरह की पाबंदियां आगे जारी रहेंगी या नहीं, इस व‍िषय पर शुक्रवार को फैसला होना था, लेक‍िन आपदा प्रबंधन व‍िभाग की बैठक क‍िसी कारण स्‍थग‍ित हो गई है। इस कारण आज फैसला नहीं हो सका है। अब 15 जनवरी 2022 यानी शन‍िवार को ही इस व‍िषय पर सरकार की ओर से कोई घोषणा हो सकती है। मालूम हो क‍ि राज्‍य सरकार ने 04 जनवरी 2022 को कई तरह की पाबंदियों को लागू किया था, उनकी मियाद 15 जनवरी 2022 तक ही है। शुक्रवार शाम में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक होने वानी थी। इस बैठक में यह तय होना था क‍ि आने वाले दिनों में झारखंड में लागू पाबंदियों को और कितना सख्त किया जाए या किस तरीके की छूट दी जाए। बैठक नहीं होने से इस पर फैसला नहीं हो सका है।

सरकार शन‍िवार को स्‍पष्‍ट कर देगी स्‍थ‍ित‍ि : आपदा प्रबंधन मंत्री
उधर, दैन‍िक जागरण से बातचीत में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा क‍ि क‍िसी कारणवश शुक्रवार को आपदा प्रबंधन व‍िभाग की बैठक नहीं हो सकी है। इस संबंध में शन‍िवार को बैठक हो सकती है। सरकार स्‍पष्‍ट कर देगी क‍ि पाबंद‍ियां क‍िस हद तक लागू रहेंगी या आगे क्‍या हो सकता है। मंत्री ने यह भी कहा क‍ि यह भी संभव है क‍ि बैठक में पुरानी पाबंद‍ियों को ही आगे लागू रखने पर व‍िचार क‍िया जा सकता है। जो भी होगा, सरकार शन‍िवार को स्‍पष्‍ट कर देगी।