गिरिडीह : जिले के आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज की कई छात्राएं शनिवार को डीसी कार्यालय पहुंचीं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपनी पढ़ाई बचाने की गुहार लगाई। छात्राओं का कहना है कि नए शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में 12वीं का नामांकन अचानक बंद कर दिया गया है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है।
छात्राओं ने बताया कि वे 11वीं की पढ़ाई इन कॉलेजों से कर चुकी हैं और अब 12वीं में प्रवेश नहीं मिल पाने से वे मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कोई ठोस जानकारी या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी जा रही है, जबकि 6 महीने की पढ़ाई के बाद इस तरह का नियम लागू करना उनके लिए बड़ा झटका है।
छात्राओं ने मांग की है कि डिग्री कॉलेजों में 12वीं का नामांकन बहाल किया जाए या फिर उन्हें किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने की स्पष्ट व्यवस्था की जाए, ताकि उनका सत्र बर्बाद न हो। साथ ही नई शिक्षा नीति की पूरी जानकारी देने और पारदर्शिता बरतने की भी अपील की गई है।