क्रेटा और टैंकर में जोरदार भिड़त, टक्कर के बाद घर में जा घुसे दोनों वाहन

तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

गिरिडीह : जिले के जमुआ – खोरीमहुआ मुख्य मार्ग के हिरोडीह थाना क्षेत्र स्थित कोदम्बरी चौक पर सोमवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जमुआ से खोरीमहुआ की ओर जा रहे तेल लोड टैंकर और जमुआ की ओर से आ रहे क्रेटा वाहन में जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे स्थित घर में जा टकराए। इस दौरान में घर पर मौजूद एक बेल की मौके पर मौत हो गई जबकि टैंकर का ड्राइवर और खलासी व क्रेटा का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घर में बंधा एक बेल भी घायल है। घटना की सूचना पर हिरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

 

बताया जाता है कि दोनों ही वाहन काफी रफ्तार में थे। इसी दौरान क्रेटा चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर दूसरे साइड में चली गई इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से जबरदस्त टक्कर हो गई और टैंकर पांडेयडीह उप मुखिया राजेंद्र वर्मा के घर के पिलर से टकरा गई । वहीं क्रेटा वाहन उनके पड़ोसी रूपनारायण वर्मा के घर में जाकर टकरा गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बता दें कि टक्कर के बाद क्रेटा वाहन का एयर बैग खुल गया वरना ड्राइवर की जान जा सकती थी। हालांकि गंभीर स्थिती में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।