गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महतोडीह स्थित बंद पड़े श्री राम स्टील फैक्ट्री अवैध शराब की खेप को जब्त किया गया है। एसडीपीओ कुमार गौरव ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई कर अवैध रूप से भंडारण किये गए शराब की ख़ेप को बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
इसे भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण से झारखंड में 15 वीं मौत, बगोदर की थी पीड़ित महिला
जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के सोमवार दोपहर फैक्ट्री में वाहनों का प्रवेश हुआ था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी। सूचना पर कार्रवाई कर एक ट्रक, मैजिक वाहन और पिकअप वैन से शराब को जब्त किया गया है। वहीं इन वाहनों को भी जब्त कर पुलिस मुफ्फसिल थाना ले गई।
इसे भी पढ़ें : संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, पिता ने बेटी की हत्या का लगाया आरोप
गौरतलब है कि कई वर्ष से फैक्ट्री बंद पड़ी है। ऐसे में अवैध शराब किसकी है, कहाँ से लाई गई है और फैक्ट्री में कैसे पहुंची पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। फैक्ट्री दशरथ राम का है।
इसे भी पढ़ें : फरार अपराधियों के विरुद्ध सरिया पुलिस ने की कार्रवाई, 9 गिरफ्तार, 8 की कुर्की जब्ती