Giridih : पचंबा थाना इलाके के करहरबाड़ी पंचायत के खरियोडीह डैम के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ बच्चों ने डैम में एक शव को पड़ा देखा। हो – हल्ला पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से बाहर निकलवाया। इस दौरान काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि शव 2 से 3 दिन पहले का है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कुछ बच्चे डैम में मछली पकड़ने पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों ने ही मौके पर शव को देखा। इधर पुलिस द्वारा शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ख़बर लिखें जानें तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थी।