बेहतर रैंक पाने के लिए लैंग्वेज पेपर की तैयारी अहम : विनय मिश्रा
हजारीबाग : स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आईएएस एकेडमी के हज़ारीबाग शाखा में आगामी 7 अक्टूबर से लैंग्वेज पेपर हिंदी, अंग्रेजी व खोरठा की पढ़ाई जेपीएससी मेंस परीक्षा के मद्देनजर शुरू की जा रही है। उक्त जानकारी चाणक्या आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने दी और कहा कि बीते 27 सितंबर से जेपीएससी मेंस परीक्षा के लिए बैच की शुरुआत कर दी गई है लेकिन लगातार विद्यार्थियों के आग्रह पर अब लैंग्वेज पेपर की भी तैयारी शुरू कराई जा रही है। श्री मिश्रा ने कहा कि लैंग्वेज पेपर हिंदी, अंग्रेजी, खोरठा या अन्य हो, यह दरअसल रैंकिंग बढ़ाने के लिए किसी विद्यार्थी के परीक्षाफल में काफी अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से इसी के मद्देनजर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जेपीएससी मेंस परीक्षा की संपूर्ण तैयारी के लिए लैंग्वेज पेपर में हिंदी व अंग्रेजी के साथ साथ खोरठा भाषा को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड से ताल्लुक रखने वाले ज्यादातर विद्यार्थी इन्हीं भाषाओं को अधिक प्राथमिकता देते हैं। इसलिए हिंदी, अंग्रेजी व खोरठा लैंग्वेज पेपर की भी तैयारी संस्थान की ओर से शुरू की जा रही है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि कई विद्यार्थियों में यह शंका है कि कम समय है और बेहतर तैयारी कैसे की जाए, ऐसे विद्यार्थियों के लिए यही सुझाव है कि सोंच में बिना समय गंवाए सही दिशा में नियमित मेहनत करते हुए डिटरमिनेशन के साथ संस्थान के उचित मार्गदर्शन में तैयारी करें, सफलता ज़रूर मिलेगी! वहीं संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि जेपीएससी मेंस परीक्षा के साथ साथ लैंग्वेज पेपर की भी तैयारी के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों कक्षाओं की सुविधा मुहैया कराई गई है। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो किसी नौकरी या निजी कार्यों में कार्यरत हैं, उनके लिए संस्थान की ओर से सुबह और शाम की कक्षाओं के साथ साथ विकेंड की कक्षाओं की सुविधा प्रदान की गई है ताकि परीक्षा को लेकर तैयारी करने में विद्यार्थियों को आसानी हो और संस्थान के उचित मार्गदर्शन से उनके सफलता की राह आसान हो।