बड़ी खबर : डबल म’र्डर के आरोपी श्रीकांत चौधरी की मौ’त पर कार्रवाई, गावां थाना प्रभारी लाइन हाजिर

गिरिडीह : गावां डबल म’र्डर कांड का आरोपी श्रीकांत चौधरी के मौत पर थाना प्रभारी पर गाज गिरी है । गौरतलब है कि सोमवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किए जाने के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां आईसीयू में भर्ती करने के तुरंत बाद उसकी मौ’त हो गई।

इस घटना को गंभीर मानते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने त्वरित कदम उठाया और गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि इस मामले में पुलिस का दावा है कि जेल भेजने से पहले आरोपी हाजत में था। इसी दौरान उसने पतली रस्सी से गला दबाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे हालत बिगड़ गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

पिता का आरोप

इधर, आरोपी के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके बेटे की मौ’त आत्महत्या नहीं बल्कि ह’त्या है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जबकि सर्किल इंस्पेक्टर को थाना की जिम्मेवारी सौंपी गई है।