बीते 36 घंटे से जारी रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन आखिर आज पूरा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 1 महिला बचाव अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को गिरकर घायल हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह सात बजे शुरू हुआ था और तकरीबन 6 घंटे बाद फंसे हुए 50 में 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
देवघर में त्रिकूट पर्वत रोप वे हादसे का मंगलवार तीसरा दिन रहा. सुबह 9 बजे खबर आई थी कि 2500 फीट की ऊंचाई पर सिर्फ एक ट्राली फंसी रह गई थी. इस ट्राली में दो लोग आखिरी थी, जो पिछले 40 घंटे से ज्यादा समय से यहां फंसे हुए हैं. वहीं वायु सेना ने तीसरे दिन 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.