आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने विधायक आवास के समक्ष दिया धरना

सात सूत्री मांग को लेकर सौंपा आवेदन

 

गिरिडीह : सात सूत्री मांग को लेकर बुधवार को झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने गांडेय विधायक सरफराज अहमद और सदर विधायक सुदिव्य कुमार के आवास पर एक दिवसीय धरना दिया. मौके जोरदार नारेबाजी करते हुए सेविका और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. वहीं इस मौके पर विधायक को अपनी मांगों से सम्बन्धित आवेदन भी सौंपा.

इन मांगों को लेकर दिया धरना

बताया गया कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को पूर्ण कर्मचारी घोषित करते हुए सेविका को तृतीय वर्ग कर्मचारी और सहायिका को चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के समान वेतनमान स्वीकृत करने, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के लिए विस्तृत विभागीय संविदा कर्मियों के समान महंगाई भत्ता एवं यात्रा भत्ता स्वीकृत किये जाने, विस्तृत नियमावली बनाए जाने, उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त करते हुए शत प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति दी जाने समेत अन्य मांग शामिल है.

आवेदनधरना