यास तूफान के बाद बंगाल की खड़ी में उठा गुलाब, झारखंड में भी दिखेगा असर

झारखंड में रविवार को देर शाम से मौसम में फिर बदलाव होगा. इसमें आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. ऐसा मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे दबाव की वजह से होगा. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में इसका प्रभाव मंद और सीमित रहेगा. सिस्टम तेज होकर आने वाले 24 घंटे में अगर चक्रवाती तूफान में बदल जाता है, तो पाकिस्तान से तय इसका नाम ‘गुलाब’ होगा.

 

पूर्वानुमान में बताया गया कि शनिवार को यह उत्तर पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में लैट के समीप केंद्रित था. अगले छह घंटे में इसके तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. रविवार को इसके विशाखापट्नम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट को पार करने की संभावना है.