गिरिडीह : मुहर्रम के अवसर पर जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक तैयारी अपने चरम पर है। इसी कड़ी में शनिवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच गिरिडीह शहर में एक भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।इस मार्च का नेतृत्व उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत शहर के हृदय स्थल बड़ा चौक से हुई, जो विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पचंबा थाना तक पहुंचा। पूरे मार्च के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भारी संख्या में जवानों के साथ मौजूद रहे।
मार्च के माध्यम से डीसी-एसपी ने शहरवासियों से शांति और सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गिरिडीह की गंगा-जमुनी तहजीब इसकी पहचान है और इसे कायम रखने में सभी की भागीदारी जरूरी है।
फ्लैग मार्च में उपायुक्त और एसपी के अलावा अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी कौसर अली, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, और पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित प्रशासनिक व पुलिस महकमे के कई अधिकारी और जवान शामिल रहे।
बारिश के बावजूद प्रशासन की सतर्कता और तैयारियों ने आमजन में भरोसे का माहौल बनाया है। फ्लैग मार्च यह संदेश देने में सफल रहा कि जिला प्रशासन मुहर्रम के आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।