होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्यवाही, निगम बैंक खाते को जब्त कर करेगी वसूली

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वैसे होल्डिंग टैक्सधारी जिन्होंने निगम के नोटिस के बावजूद होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है। वैसे होल्डिंगधारियों पर नगर निगम सख्ती बरतने जा रही है। शनिवार को उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोटिस के बावजूद होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वालें लोगों के बैंक खाते को जब्त करेगी और फिर उस पैसे से ही होल्डिंग राशि वसूली की जाएगी।

उन्होंने बताया कि धारा 184 के तहत 72 घंटे के बाद यह कार्यवाही शुरू हो जाएगी। वहीं बकाया होल्डिंग धारियों की सूची अखबारों में भी प्रकाशित की जाएगी। उप नगर आयुक्त ने लोगों से समय पर टैक्स जमा करने की अपील की है।