Giridih : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक परीक्षा के हिंदी और विज्ञान प्रश्न पत्र लीक मामले में लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है. प्रश्न पत्र लीक मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार छापेमारी कर इसके उद्भेदन में पुलिस लगी हुई है.
कोडरमा पुलिस ने जहां इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं गिरिडीह में भी कोडरमा पुलिस पहुंच कर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में गिरिडीह पुलिस के सहयोग से पहले 2 शिक्षक और 5 छात्र को हिरासत में लिया गया था. वहीं आज न्यू बरगंडा स्थित एक मकान में छापेमारी कर वहां से भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ बताने से इंकार कर रही है. ख़बर में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.