खोरीमहुआ चौक पर डिवाइडर से हो रही दुर्घटनाएं, फिर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

लोगों ने की स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग

गिरिडीह : जिले के खोरीमहुआ चौक के पास लगातार घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार को एक बार फिर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हालांकि घटना में गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ ड्राइवर को केवल हल्की चोट आई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोगों ने कहा कि डिवाइडर की वजह से यहां लगातार छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है. मगर स्थानीय प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

कहा कि यहां तीन तरफ से वाहनों के आवागमन होता है मगर इसके लिए कोई संकेत नहीं रहने की वजह से ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में यहां ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग की जा चुकी है. लेकिन अबतक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि लगातार यहां घटनाएं घटित हो रही है. ग्रामीणों ने अविलंब स्थानीय प्रशासन से इस मसले पर ध्यान देने की मांग की है.

 

इसे भी पढ़ें : किचन में फंदे से झूलता मिला शख्स