बगोदर : थाना क्षेत्र के चौथा नहर पुल पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। तेज रफ्तार ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए असंतुलित हो गया और पुल के नीचे गिरने से बाल-बाल बच गया। चालक की सूझबूझ से ट्रक का एक पहिया पुल के बाहर लटक गया लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
हादसे में पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। यदि ट्रक नीचे गिर जाता तो भारी जनहानि की आशंका थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और प्रशासन को सूचित किया।