रांची के विकास विद्यालय नेओरी में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-III एथलेटिक मीट में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गिरिडीह के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के 60 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अंडर-14 वर्ग में शुभम कुमार मंडल ने शॉट पुट में रजत पदक जीता, वहीं अंडर-17 वर्ग में आयुष कुमार ने ट्रिपल जम्प में रजत पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि के दम पर नेशनल लेवल सीबीएसई एथलेटिक मीट के लिए क्वालीफाई किया है। यह प्रतियोगिता 10 से 13 अक्टूबर तक संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, वाराणसी में आयोजित होगी।
विद्यालय की टीम में अंडर-14 वर्ग से अभय रंजन, अमन कुमार, सोनल सवारिओ और शुभम कुमार मंडल शामिल थे। वहीं अंडर-17 वर्ग में रेवंत राज, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, शिवम् कुमार यादव और आर्यन गुप्ता ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों को विद्यालय के कोच अजय कुमार के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था।
प्रतियोगिता से लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। प्रातः सभा में उन्हें सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि – “हमारे छात्र-छात्राओं ने लगातार मेहनत और प्रतिभा से यह सफलता हासिल की है। उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वे अपने विद्यालय, क्षेत्र, राज्य और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।”