पहला कदम उठाना मुश्किल है, लेकिन वही आपकी यात्रा शुरू करता है… ये डायलॉग राज कपूर की सबसे उम्दा और यादगार फिल्म मेरा नाम जोकर का है. राज कपूर ने 1970 में अपनी पाई-पाई खर्च करके इस फिल्म को रिलीज किया था, लेकिन ये फिल्म उस समय की फ्लॉप फिल्म साबित हुई और इसके बाद राज कपूर पर बेतहाशा कर्ज हो गया.
1970 में राज कपूर ने मेरा नाम जोकर को 1 करोड़ रुपए में बनाया था. अगर आज के समय में इस फिल्म को राज कपूर बनाते तो मेरा नाम जोकर का बजट बॉलीवुड और साउथ की सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बराबर होता. आज हम आपको बताएंगे कि 2024 में मेरा नाम जोकर बनाई जाती तो उसको बनाने में कितने रुपए खर्च हो गए होते.
6 साल में बनी थी ‘मेरा नाम जोकर’
राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर 6 साल में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म के बनने की शुरुआत 1964 में हुई और दर्शकों के सामने ये फिल्म 1970 में आई. 6 साल में राज कपूर ने फिल्म की स्क्रिप्ट, डायलॉग, शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन और सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मेरा नाम जोकर में उस दौर के बड़े एक्टर्स मनोज कुमार, धर्मेंद्र, दारा सिंह जैसे स्टार नजर आए.
घर गिरवी रखकर बनाई थी ‘मेरा नाम जोकर’
मेरा नाम जोकर राज कपूर की ड्रीम फिल्म थी, वो इस फिल्म को इस तरीके से बनाना चाहते थे, जैसी बॉलीवुड में पहले कोई फिल्म न बनी हो. इसके लिए राज कपूर ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. राज कपूर को कहीं ना कहीं विश्वास था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाएगी. इस वजह से उन्होंने अपनी कुछ प्रॉपर्टी बेची तो अपना घर तक गिरवी रख दिया था. जब फिल्म आई और फ्लॉप हुई तो राज कपूर सदमे में आ गए थे.
आज कितने में बनती ‘मेरा नाम जोकर’
राज कपूर ने उस समय मेरा नाम जोकर को 1 करोड़ रुपए में बनाया था. उस समय 10 ग्राम सोना 184 रुपए का आता था. ऐसे में अगर 1 करोड़ रुपए का सोना खरीदा जाता तो उससे 543 किलो सोना आ जाता. वहीं आज के रेट यानी 10 ग्राम सोने की कीमत 79,115 रुपए में बेचा जाता तो इसकी कीमत 429 करोड़ रुपए के आसपास आती. इस वजह से कहा जा सकता है कि अगर आज के समय में मेरा नाम जोकर बनाई जाती तो उसकी प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 429 करोड़ रुपए होती, जो बाहुबली 2 की 250 करोड़ रुपए कॉस्ट से कहीं ज्यादा और पुष्पा 2 के 400 करोड़ रुपए की कॉस्ट के आसपास है.