मामले की जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना इलाके के धनयडीह स्थित एक नवनिर्मित डोभा के पास रविवार की देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक सक्रिय सदस्य के संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक उमेश महतो थे. वे सेनादोनी पंचायत के पूर्व सरपंच , झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और झारखंड आंदोलन के नेता थे. घटना को लेकर उनके परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया. वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार उमेश महतो किसी काम से गांव की तरफ गए हुए थे. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उन्हें ढूंढना शुरू किए जिसके बाद उनका शव पड़ा मिला. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .