जिप सदस्य ने एफसीआई प्रबंधन पर कम राशन देने का लगाया आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के उत्तरी छोर के जिला परिषद सदस्य प्रमिला देवी व उनके प्रतिनिधि किशुन यादव ने जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन में एफसीआई प्रबंधन पर कम राशन देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिप सदस्य प्रतिनिधि किशुन यादव ने बताया कि क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार उन्हें कम राशन मिलने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद उन्होंने स्थानीय डीलर से पूछा तो बताया गया कि एफसीआई गोदाम में राशन आवंटन के समय कम वजन दिया जाता है जिसके कारण लोगों के बीच कम राशन का वितरण किया जा रहा है। लिहाजा वे एफसीआई गोदाम के पास डिलरों को आवंटित राशन का वजन देखने बैठ गए। इस दौरान उन्होंने वजन करने में पारदर्शिता नहीं रखने और मजदूरों द्वारा उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए एफसीआई गोदाम के एजीएम को बदलने की मांग की है।

वहीं इस संदर्भ में बात करने पर एजीएम अरुण कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि डीलरों के समक्ष ही वजन कर उन्हें राशन आवंटित किया जाता है। डीलरों द्वारा उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।