गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद के समीप एक बंद खदान के जलजमाव में नहाने गया युवक की डूबने से मौत हो गया।मृतक चरखु दास सेंट्रलपिट रूपनगर का रहनेवाला था।बताया गया की वह शनिवार की सुबह नहाने की बात कहकर घर से निकला था।कबरीबाद के समीप एक बंद खदान के जलजमाव में नहाने लागा।तभी बंद खदान के अधिक गहराई वाले जगह में वह डूब गया।
घटना की सूचना पर कई ग्रामीण वहां पर पहुंचे और युवक को खोजने का प्रयास करने लगे।घटना की इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस समेत सीसीएल प्रबंधन को भी दी गई है। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर युवक के शव को बंद खदान की गहराइयों से निकाला गया