आपके द्वार कार्यक्रम पर भी रिश्वत का साया,ग्रामीणों ने हल्का कर्मचारी गौतम कुमार पर दलालों के जरिये रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

गिरिडीह : द्वार कार्यक्रम में सदर अंचल के हल्का कर्मचारी गौतम कुमार पर ग्रामीणों ने दलालों के जरिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।सोमवार को सदर प्रखंड के परसाटांड में आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान हल्का कर्मचारी के रवैया से परेशान एक व्यक्ति ने मंच संचालन कर रहे लोगों से माईक छीन कर अपनी पीड़ा प्रकट की, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया।आपके द्वार कार्यक्रम में अंचल से जुड़े कार्य लेकर आए लोगों का आरोप था कि हल्का कर्मचारी गौतम कुमार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों को फेंक देते हैं। और फिर अपने दलालों के जरिए उसी काम के लिए मोटी रकम का मांग करते हैं।

बाहरहाल आपके द्वार कार्यक्रम में आया यह मामला काफी गंभीर है और इस पर तत्काल जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पर लोगों का विश्वास बना रहे।