गावां में काम करने के दौरान सांप काटने से युवक हुआ घायल

गावां : गावां बिजली ऑफिस के निकट रामदेव विश्वकर्मा के दुकान में काम कर रहे त्रिलोकी विश्वकर्मा पिता महावीर विश्वकर्मा डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार निवासी को काम करने के दौरान अचानक सोमवार को सांप काट लिया। इससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई।

जिसके बाद दुकान संचालक रामदेव विश्वकर्मा ने त्रिलोकी विश्वकर्मा को लेकर गावां सीएचसी पहुंचे, जंहा डॉ सालिक जमाल ने प्राथमिक उपचार कर उसे स्थिति नियंत्रण तक सीएचसी में रखा है। डॉ सालिक जमाल ने बताया कि इलाज चल रहा है। अब स्थिति ठीक है।