हाइवा की चपेट में आया युवक, स्थिति गंभीर

देवरी : थाना इलाके के चतरो-चकाई मुख्य मार्ग स्थित एसएसबी कैंप के पास हाइवा की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक चकाई थाना क्षेत्र के बुढ़ियाटांड़ निवासी पप्पू मुर्मू का 27 वर्षीय पुत्र शिवलाल मुर्मू है. घटना के बाद आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया.

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त बाइक और हाइवा को जब्त किया गया है. वहीं हाइवा चालक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.