धूमधाम से की गई शिल्पी देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा

गिरिडीह : आदि शिल्पी देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा शुक्रवार को जिलेभर के विभिन्न स्थानों में धूमधाम से की गई. खासकर ओद्योगिक क्षेत्र के कल कारखानों समेत अन्य स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी. जहां श्रद्धालुओं ने शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की अराधना की.

विश्वकर्मा पूजा की रौनक नगर निगम, बस पड़ाव, औद्योगिक क्षेत्र स्थित लाल स्टील सहित तमाम औद्योगिक ईकाइयों समेत जिले के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिली. वहीं कोलियरी क्षेत्र के बिजली सब स्टेशन, वर्कशॉप, कबरीबाद, ओसीपी माइंस एवं पपरवाटांड़ में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. पूजा-अर्चना और हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.