गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो में सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान खावा पंचायत के गिरधर चौक गांव निवासी 50 वर्षीय भोला यादव के रूप में की गई।
घटना के बाद आक्रोशित होकर लोगों ने रेड चिल्ली के पास गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वहीं बीच सड़क पर टायर जलाकर मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा, पचम्बा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाबत मृतक मजदूर के पुत्र सुरेश यादव ने बताया कि उसके पिता मजदूरी के लिए साईकल से गिरिडीह आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुत्र ने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है।
घटना के बाबत डीएसपी संजय राणा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है। ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।