गावां : गावां प्रखंड के सभी पंचायतों में मंगलवार को गहन स्वास्थ्य सर्वेक्षण के कार्य का प्रारंभ किया गया। इस कार्य में सेविका, पोषण सखी, सखी मंडल, सहिया दीदी आदि को लगाया गया है। वे सभी घर घर में जाकर कोरोना लक्षण वाले मरीजों और प्रवासियों को चिन्हित करेगी। वही एक मई के बाद से कोरोना से मृत लोगों का भी सर्वे करना है। सर्वे के दौरान ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन जांच भी किया जा रहा है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें पंचायत भवन और स्कूल में आइसोलेट करना है।यदि मरीज के घर में खुद आइसोलेट होने की व्यवस्था है तो वह घर पर हो सकते हैं। कहा कि जिन्हें मेडिकल किट की आवश्यकता होगी उन्हें उपलब्ध करवाया जायेगा।