बिरनी : प्रखंड के बाराडीह गांव में अलाव तापने के क्रम में एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला राजेश तुरी की 28 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी है. बताया गया कि सोमवार की सुबह ठंड से बचने के लिए वह अलाव ताप रही थी. इसी दौरान वह झुलस गई.
आनन- फानन में गंभीर रूप से झुलसी महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया.