सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत, आक्रोश में किया गया सड़क जाम

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने के दरम्यान ऑटो हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

गिरिडीह : डुमरी मुख्य मार्ग स्थित कठवारा और बराकर नदी के बीच पड़ने वाले चेकनाका के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका पांडेयडीह निवासी 50 वर्षीय महिला थी. घटना के बाद परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं घटना के आक्रोश में बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव के साथ पीरटांड प्रखंड कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं नारेबाजी करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे. इधर सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. काफी समझाने के बाद लोग मानें और सकरात्मक आश्वासन के बाद सड़क से जाम को हटा दिया.

 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जेएसएलपीएस समूह से जुड़ी महिलाएं ऑटो में सवार होकर कार्यक्रम के लिए निकली थी. इसी दौरान चेकनाका के पास ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई और इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गयी.