गावां : गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ में एक (60) वर्षीय महिला छत से जमीन पर गिरकर घायल हो गई। बता दें कि तिसरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी खमिया देवी पति शिव नारायण यादव विगत दिन वह अपने रिश्तेदार के घर सेरूआ में श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए आई थी।
बुधवार की सुबह एक बच्चे को छत से गिरते देख वह बचाने के लिए चली गई। बचाने के दौरान वह स्वयं छत से नीचे गिर गई। जिसे परिजनों ने गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर महिला को भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। घटना में महिला का दाहिना पैर का जांघ टूट गया।