गावां के भूताही पूल पर चलती बाइक से गिरी महिला, स्थिती गंभीर

गावां : थाना क्षेत्र के भूताही पूल पर शुक्रवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला थाना क्षेत्र के ही ककनी गांव निवासी सलीम अंसारी की 55 वर्षीय पत्नी सबीना खातून है.
मिली जानकारी के अनुसार सबीना किसी काम के सिलसिले में अपने रिश्तेदार के यहां आलमपुर गई हुई थी. शुक्रवार की सुबह वह अपने बेटे के साथ बाइक से वापस ककनी लौट रही थी. इसी दौरान भुताही पुल पर वो चलती बाइक से अचानक गिर गई. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए चिकित्सक काजिम खान ने उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया.