साड़ी का पल्लू फंसने से चलती बाइक से गिरी महिला,रेफर

गावां : गावां-तिसरी मुख्य पथ पर सिंघो गांव के समीप रविवार को चलती बाइक में महिला की साड़ी का पल्लू बाइक के पीछे चक्का में फंसने से महिला सड़क पर गिर गई। इससे उसके सर गंभीर चोटें आई और वह घायल हो गई। बाद में उसे ग्रामीणों के सहयोग से गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉ सालिक जमाल ने उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ककमारी निवासी आशीष कुमार अपनी (28) वर्षीय पत्नी चंचला देवी को देवरी से इलाज करवाकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिंघो के पास पत्नी की साड़ी का पल्लू बाइक के पिछला चक्का में फंस गया। जिससे वह चलती बाइक से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल गई।