गावां : प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर के हनुमान मंदिर के आगे संचालित राजीव हॉस्पिटल में शनिवार को ऑपरेशन के एक घंटेएक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसान पंचायत के ललकीमटिया गांव निवासी मो निजाम ने अपनी पत्नी को इलाज हेतु उक्त क्लीनिक में बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाने गया था। शनिवार को आऑपरेशन हेतु महिला को भर्ती करवाया गया। सुबह साढ़े नौ बजे राजीव हॉस्पिटल में महिला का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के एक घंटे बाद महिला की मौत हो गयी।
महिला के पति ने कहा कि मौत होने के बाद भी कर्मी दिलाशा देते रहें कि मौत नहीं हुई है इसे रांची लेकर जाना पड़ेगा। बाद में बताया गया कि हार्ड अटैक से मौत हो गयी है। राजीव हॉस्पिटल के पर्चा में गावां सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार का नाम लिखा हुआ है।
*क्लिनीक छोड़ भागे कर्मी व चिकित्सक*
महिला की मौत के बाद कर्मी व चिकित्सक आदि क्लिनिक खुला छोड़ कर फरार हो गए। इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने बताया की हम अभी छुट्टी पर है मेरा नाम कैसे अपना बैनर में लिखा है मुझे जानकारी नही है जांच का विषय है छुट्टी से लौटने के बाद जांच करेंगे।