ज़मीनी अदावत में महिला से मारपीट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

तिसरी : थाना क्षेत्र के दोमहन गांव में जमीन विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घायल महिला दोमहन निवासी दिनेश प्रसाद की 35 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी है. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के द्वारा उक्त विवादित ज़मीन पर बाथरूम का टंकी बनवाया जा रहा था. इसको लेकर रिंकू देवी ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर काम को बंद करवा दिया था, लेकिन इसके बावजूद फिर से टंकी बनाया जाने लगा जिसका विरोध करने पर टंकी निर्माण करवा रहे लोगों ने रिंकू देवी से पहले मारपीट की फिर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक दल बल के साथ दोमहन गांव पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया.

 

इस संबंध में घायल महिला रिंकू देवी ने महिला थाने में लिखित आवेदन देते हुए महिला – पुरुष समेत कुल 10 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में रिंकू देवी ने दावा किया है कि खाता न. 6,प्लॉट न. 68, 21 डी. रकवा वाले उनके जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन बाथरूम की टंकी बनवाई जा रही है. जिसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ गाली – गलौज,दुर्व्यव्हार करते हुए धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है.