मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के समस्याओं से कराएंगे अवगत :  पूर्व विधायक

गिरीडीह : धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सेरूआ पंचायत के ग्रामीणों से मिले व वहां के समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने बताया कि सेरूआ पंचायत में कई दिनों से मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य किये पैसा निकासी कर लेने का मामला सामने आ रहा था। वहीं वहां के जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का योजना जमीन पर दिखना चाहिए। सेरूआ पंचायत से लगातार शिकायत मिल रहा है कि बिना काम किये पैसा का निकासी कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि गावां प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति से मिले। और उन्होंने कहा कि यंहा के जनता से लगातार शिकायत मिल रहा है कि बीडीओ बिना पैसा लिए किसी भी योजना का स्वीकृति नही करते है। आप अपने कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा बाध्य होकर भाकपा माले 25 फरवरी से भूख हड़ताल पर बैठेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गावां प्रखंड में छह माह से अधिक समय से बीडीओ व सीओ प्रभार पर चल रहा है जिससे समुचित विकास कार्य नही हो पा रहा है। बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री हेंमन्त सौरेन से मिलकर प्रखंड के सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे। बीडीओ सीओ समेत चिकित्सा का मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक व सांसद को क्षेत्र से कोई लेना देना नही है। कभी भी विधानसभा सत्र में विधायक बीडीओ सीओ समेत चिकित्सा के लिए आवाज नही उठाया है। हमारे कार्यकाल में बल्हारा पिहरा पथ व गदर में बनाये गए पावर ग्रिड का अब तक एनओसी नही दिला सके है।