पति से विवाद के बाद पत्नी ने की आ’त्मह’त्या, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

गिरिडीह : पचम्बा थाना इलाके के तेलोडीह में एक विवाहित महिला ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका सरफराज अंसारी की पत्नी आशा परवीन थी. इस बाबत मृतका के पिता तेलीडीह निवासी मो. अख्तर ने बताया कि आशा परवीन की शादी उन्होंने 6 साल पहले जमुआ थाना इलाके के तेतरामो निवासी सरफराज अंसारी के साथ किया था. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद दहेज ससुराल से दहेज़ की मांग होने लगी. इस दौरान घर बनाने के नाम पर उन्होंने 1 लाख रुपया दिया. इसके बाद मृतका का पति सरफराज अंसारी मुंबई कमाने चला गया. इस बीच आशा परवीन का भेसूर उसे गलत नियत से देखने लगा. इस बात की जानकारी उसने अपने पति को दिया. जानकारी होने के बाद पति ने उसे कुछ दिन मायके जाने को कहा. जिसके बाद वो पिता के साथ मायके आ गयी.

 

वहीं बीती रात को कॉल पर बात करने के दौरान आशा के पति सरफराज ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए उसे अपने साथ न रखने की धमकी दी. जिसके बाद तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर लिया. मृतका के पिता ने इस मामले में आशा के भैसुर हाकिम अंसारी और ननद शबनम पर आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है.