देवरी में लगा सप्ताहिक हाट, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

गिरिडीह : कोरोना ने पूरे राज्य में कहर बरपा रखा है। इसके चैन को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित कर रखा है। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खोलने की इजाजत है। मगर इसके बावजूद लोग इसे नजरअंदाज करते देखे जा रहे हैं। शनिवार को भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित किसगो में। जहां साप्ताहिक हाट में काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी और लोग जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते देखे गये।

गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में पिछले 24 घंटे में 200 से अधिक नए मामले और 10 लोगों की मौत की खबर है। ऐसे में तस्वीरे चिंताजनक है। लोगों को इसपर विचार करना चाहिए और भीड़भाड़ से खुद को दूर रखना चाहिए।