ओपन माइंड ए बिरला स्कूल द्वारा किया वेबिनार का आयोजन

कोरोना काल में बच्चों के मानसिक तनाव पर किया गया विचार विमर्श

 

गिरिडीह : शहर के धरियाडीह स्थित ओपन माइंड ए बिरला स्कूल के द्वारा शनिवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. बताया गया की वेबिनार में कोरोना काल में बच्चों के मानसिक तनाव पर विचार विमर्श किया गया.

 

कोरोना काल में बच्चे घर में कैद हैं. स्कूल, खेल मैदान, दोस्तों से अलग रहकर अपने अपने घरों में सिमित हो गए हैं. ऐसे में प्राचार्या ममता शर्मा ने वेबिनार का आयोजन किया. जिसमें शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया.

वेबिनार में शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि कैसे वे लॉकडाउन में स्वयं को व्यस्त रखें तथा दूसरों को भी सहयोग दें. शिक्षकों ने इस दौरान छात्रों को संगीत, नृत्य, कला, कहानी-कविता लेखन, व्यायाम, बागवानी करने, बड़े बुजुर्गों से कहानी सुनने, उनकी सेवा आदि कार्यों में खुद को व्यस्त रखने की सलाह दी.