सांसद प्रतिनिधि चानक का निरीक्षण कर जल्द मरम्मत का दिया आश्वासन
गिरिडीह : लगातार हो रही बारिश के कारण वार्ड नंबर 23 के कोलडीहा स्थित 20 नंबर बस्ती का चानक धंस गया।इस चानक से कोलडीहा स्थित 20 नंबर बस्ती में जलापूर्ति किया जाता था।चानक धंसने से लगभग 400 परिवार का पानी आपूर्ति रुक गया है।
इसकी जानकारी मीलने पर गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने चानक की स्थिति का जायजा लिया और बताया कि इसके जीर्णोद्धार के लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को पत्र लिखा जाएगा और इसके जीर्णोद्धार के लिए पहल किया जाएगा वही पार्षद कमल सिंह ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण चानक धंस जाने से लोगों को पीने की पानी के लिए काफी परेशानियां हो रही है इसके जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त को भी एक आवेदन दिया गया है वहां से भी इसको जल्द ठीक करवाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है ।