महेंदी लगाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

गिरिडीह : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी एवं सेविकाओं के द्वारा मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों को महेंदी लगाकर अपना कीमती बहुमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित किया गया.

 

इस बाबत महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. अपील किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान लोग अपना बहुमूल्य वोट मतदान केंद्रों में जाकर दें. इस मौके पर रोशन कुमार, सेविका गुलशन आरा, संजू देवी, सुनीता देवी, ज्योति देवी आदि मौजूद थी.