विश्वनाथ नर्सिंग होम ने फिर दिखाया तत्परता का उदाहरण, डॉ नीरज डोकानिया व टीम ने बचाई युवक की जान

गिरिडीह : गंभीर हालत में एक युवक की जान बचाकर गिरिडीह के बजरंग चौक स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम ने तत्परता का एक और उदाहरण पेश किया है। मामला सोमवार की देर रात का है, जब चिरैयाघाट निवासी 25 वर्षीय राजीव रंजन दाहिने हाथ में कई जगह कटे गहरे जख्म के साथ शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भटकता रहा, लेकिन नाजुक स्थिति देख कहीं एडमिट नहीं किया गया।

आखिरकार परिजन उसे लेकर विश्वनाथ नर्सिंग होम पहुंचे। यहाँ देर रात करीब 1 बजे डॉ नीरज डोकानिया के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम बनाई गई और तत्काल ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने सफल ऑपरेशन कर युवक की जान बचा ली। बताया गया कि युवक के हाथ की मुख्य नस भी कट गई थी और काफी खून बह चुका था।

डॉ नीरज डोकानिया ने बताया कि युवक की स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसे बचाया जा सका। फिलहाल युवक आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

परिजनों ने विश्वनाथ नर्सिंग होम और डॉ नीरज डोकानिया का आभार जताते हुए कहा कि यदि समय पर ऑपरेशन नहीं होता तो हादसा और बड़ा हो सकता था। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में ऐसी सुविधा मिलना राहत की बात है।