हल्का कर्मचारियों के वायरल वीडियो ने गिरिडीह में मचाई सनसनी, बगैर रिश्वत दिये काम करना हुआ मुश्किल

गिरिडीह : जिले में रविवार को सोशल मीडिया पर घूमते दो वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों वीडियो हल्का कर्मचारी से जुड़ा है ।पहला वीडियो तीसरी अंचल की है जिसमें एक हल्का कर्मचारी किसी से रिश्वत की राशि लेता दिख रहा है वीडियो वायरल में जिस कर्मचारी का चेहरा दिख रहा है उसका नाम गोपीनाथ बताया जा रहा है।इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि हल्का कर्मचारी गोपीनाथ किसी से काम के एवज में रिश्वत ले रहे हैं।

समृद्ध समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है,वही दूसरा वीडियो गिरिडीह सदर अंचल से जुड़ा हुआ है इस वीडियो में एक महिला एक हल्का कर्मचारी के पीछे हमलावर दिख रही है।जिस कर्मचारी के पीछे महिला गुस्से से पागल होकर भाग रही है उस कर्मचारी का नाम त्रिभुवन यादव बताया जा रहा है जिस पर पहले भी भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है।वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला किसी काम से परेशान है,और वह इसी परेशानी में हल्का कर्मचारी को भला बुरा कह रही है। गौरतलब है कि हल्का कर्मचारियों की काल गुजरिया जगजाहिर है,हल्का कर्मचारी बगैर रिश्वत लिए कोई काम करना नहीं चाहते, यहां तक की जिन कर्मचारियों पर घोर भ्रष्टाचार का भी आरोप है वह भी अपने पैसे पहुंच के बल पर मनचाहा पोस्टिंग लेते हैं और जिस का नाजायज फायदा लोगों से उठाते हैं,गिरिडीह अंचल में कई ऐसे कर्मचारी हैं जिन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं,लेकिन उसका कुछ बाल बांका नहीं होता ऐसे कर्मचारी बगैर रिश्वत लिए कुछ नहीं करते, जिससे जनता को काफी नाराजगी होती है और समय-समय पर ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।