मधुबन और चिरकी में मटमैला गंदा पानी सप्लाई होने से ग्रामीण परेशान, इलाके में बढ़ा पानी जनित बीमारियों का खतरा

मधुबन : जल ही जीवन है,लेकिन मधुबन और चिरकी के लोग इसी जीवन देने वाली जल रूपी अमृत के सेवन से बीमार हो रहे हैं।पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के द्वारा बराकर नदी से मधुबन और चिरकी के लोगों को जलापूर्ति किया जाता है,लेकिन इन दिनों दोनों इलाकों में लोगो के घरों तक मटमैला रंग का गंदा पानी पहुंच रहा है जिसको पीकर लोग पानी जनित बीमारियों से परेशान हैं। लगभग यह समस्या बीते 20 दिनों से बनी हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय मुखिया से भी किया लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि वैगेर फिल्टर किए हुए पानी का सप्लाई चिरकी और मधुबन में करने के कारण लोगों के घरों तक मटमैला रंग का गंदा पानी पहुंच रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल इसकी जांच करवा कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।