ग्रामीणों ने कुएं से दो नील गाय बच्चे को बचाया, वनकर्मियों ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

गावां : गावां प्रखंड के पछियारीडीह गांव के एक कुंआ में तैरता हुआ दो नील गाय के बच्चे को ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद ग्रामीण व वन विभाग के टीम ने नील गाय के दोनों बच्चे को गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल मे छोड़ दिया।

बता दें कि रविवार की सुबह गांव के एक युवक ने कुंआ में तैरता हुआ दो नील गाय के बच्चे को देखा, जिसके बाद अपने परिजन व गांव के ग्रामीणों को सूचना दिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर दोनो नील गाय के बच्चे को कुंआ से निकाला और वन विभाग को सूचना दिया। वन विभाग की टीम पहुंच कर दोनो बच्चे को जंगल की और छोड़ दिया।