भू-अर्जन कार्यालय व दिलीप बिल्डकॉन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

डुमरी(गिरिडीह) : कुलगो के ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए डुमरी अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भू-अर्जन कार्यालय और NH2 चौड़ीकरण में लगी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  हालांकि अनुमंडल पदाधिकारी के छुट्टी में रहने के कारण ग्रामीणों को बैरंग वापस लौटना पड़ा ।

 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा बिना मुआवजा दिए घरों को तोड़ने का बात कही जा रही है जिसका अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है। बता दें कि 4 माह पूर्व भी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा जबरन बिना मुआवजा दिए तोड़ दिया गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी एक जुटता दिखाते हुए सड़क जाम कर यातायात घंटों बाधित कर दिया था।  इस बार फिर मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गये हैं।

प्रदर्शनबिल्डकॉनभू-अर्जनमुआवजे