गावां : पटना मेन रोड के पुल के पास मुस्लिम टोला में चापाकल पिछले दो तीन माह से खराब है। चापाकल खराब होने से मुस्लिमटोला के ग्रामीणों के साथ साथ आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। मेन रोड के करीब 20 घरों के लोग पेयजल से वंचित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पटना मेन रोड में एक ही चापाकल है। इससे करीब दर्जनों लोग पीने का पानी पीते हैं। जन्नातुल फिरदौश ने बताया कि चापाकल की मरम्मति के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को दूरभाष से जानकारी दे दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक आवेदन मेरे व्हाट्सएप्प पर भेज दीजिये मिस्त्री जाकर बना देगा। लेकिन पिछले दो माह से पीएचडी विभाग से कोई मिस्त्री नही आया जिसके बाद ग्रामीणों ने चंदा कर के मिस्त्री बुलाया मगर मिस्त्री ने बताया कि चापाकल के अंदर पाइप टूट कर अंदर चला गया है पीएचड़ी विभाग से ही बनेगा। मुहल्लेवासी रजिया खातून, मुनिया खातून, कौरैसा खातून, नैबून निशा, रेहैना खातून, सकीना खातून, सुलेखा देवी, मालती देवी, कुसुम देवी, गायत्री देवी, देवंती देवी आदि का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में चापाकल खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई बार विभागीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई जा चुकी है।